
पत्रकार बलजीत अटवाल।
अनूपगढ़, राजस्थान।
इस सीमावर्ती क्षेत्र में मेडिकेटेड नशे का कारोबार गत एक दशक से काफी बढ़ गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है लेकिन सवाल यह है कि यह मेडिकेटेड नशा मेडिकल स्टोर और अन्य कारोबारियों तक पहुंचता कैसे है।
अनूपगढ़ पुलिस ने 5 हजार नशीली ट्रामाडोल गोलियों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति चरणजीत सिंह समीपवर्ती गांव 15 LM का निवासी है।
एसआई सरदार सिंह ने गांव 6P के नजदीक नेशनल हाइवे पर आरोपी चरणजीत सिंह को गिरफ्तार किया, उससे पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।