पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
नगरपालिका अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 31 की पार्षद रीना धालीवाल ने अपने और अपने पति पर हुए हमले के मामले में अनूपगढ़ पुलिस थाने में 2 नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पार्षद रीना ने बताया कि 26 नवंबर रात्रि करीब 9 बजे उनके पति शेर सिंह धालीवाल पर अश्कर अली, अरबाज खान और उनके 2-3 साथियों ने हमला किया। पिछले 2-3 दिनों से उनके वार्ड में अश्कर अली, अरबाज खान और उनके साथी तलवारें, डंडे और अन्य हथियार लेकर घूम रहे थे। इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने शिकायत की, जिसके बाद उनके पति शेर सिंह ने उनके साथ समझाइश करने की कोशिश की। इसके दौरान आरोपियों ने शेर सिंह पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं।
पार्षद ने बताया कि जब उसने अपने पति को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उसे भी निशाना बनाया। अरबाज ने उसका सिर पकड़कर दीवार में मारा और थप्पड़ मारे, आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि वे तो विधायक को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पार्षद रीना धालीवाल ने अश्कर अली, अरबाज खान और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। इस दौरान सभी पार्षदों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग की है। थानाधिकारी अनिल कुमार ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।