पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
अनूपगढ़ शहर के वार्ड नंबर 19 में 24 नवंबर की शाम को गौवंश का कटा हुआ सिर मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने पर उक्त गौवंश के कटे हुए सिर को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी गई।

वार्ड नंबर 19 में शाम को लगभग छः बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि कुछ कुत्ते गली में किसी चीज को नोच रहे थे, गौर से देखने पर लोगों ने पाया कि यह कुछ माह का गौवंश का कटा हुआ सिर था। लोगों ने कुत्तों को भगा कर उक्त घटना की सूचना गौभक्तों और स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। पार्षद सन्नी धायल एवं विहिप नेता मनोज जोशी ने पुलिस को आवश्यक जानकारी देते हुए इस संबंध में कार्रवाई की मांग उठाई।
एसएचओ अनिल कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली और गौवंश के कटे हुए सिर को कब्जे में लिया। इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। घटना को लेकर गौभक्तों ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।