पत्रकार बलजीत अटवाल।
अनूपगढ़, राजस्थान।
रावला-घडसाना मार्ग पर 23 नवंबर को एक स्कूल वैन और एक स्विफ्ट कार की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन किसी को भी चोट नहीं लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रातः लगभग 10 हुए इस हादसे के दौरान उक्त स्कूल वैन में रावला के 2 निजी स्कूलों के करीब 8 से 10 बच्चे सवार थे। दोनों वाहनों की टक्कर होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और स्कूल वैन में से बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया। स्विफ्ट कार रावला से श्रीगंगानगर जा रही थी, इसमें चालक सहित 4 लोग सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे या चालक को चोट नहीं लगी है। चालक के अनुसार, उसकी स्विफ्ट कार का लगभग एक लाख रुपए का नुक़सान हो गया है। हादसे में प्रथम दृष्टया स्कूल वैन चालक की लापरवाही सामने आई है।
हादसे की सूचना मिलने पर रावला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस हादसे में रावला के निजी स्कूल संचालकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल संचालको के द्वारा बच्चों को ऐसे वाहनों में स्कूल में लाया जाता है जो यातायात के नियमों के मापदण्ड पूरे नहीं करते हैं। क्षेत्र में ऐसे स्कूल वाहन भी देखे जा सकते हैं जिनमें क्षमता से अधिक बच्चों को लाया जाता है। विभागीय अधिकारी ध्यान दें।