पत्रकार बलजीत अटवाल।
अनूपगढ़, राजस्थान।
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नई मंडी घड़साना को भूमि का पट्टा दिए जाने, नर्सिंग स्टाफ के पद बढ़ाए जाने और चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर नागरिकों की ओर से स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष लगाए धरने पर आज भी क्रमिक अनशन जारी रहा।
क्रमिक अनशनकारी मदन गेदर ने कहा कि हठधर्मिता अपनाए हुए सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा ने वादाखिलाफी करते हुए 14 नवंबर को एक आदेश के जरिए यहां के 4 डाक्टर कार्यमुक्त कर उन्हें अनूपगढ़ लगा दिया। धरनास्थल पर अभी तक न तो प्रशासन और न ही कोई जनप्रतिनिधि हमारी सुध लेने पहुंचा है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की आवाज में दम नहीं है। विभागीय अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए 18 नवंबर, सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक धरना स्थल पर सुखमणि साहिब का पाठ आयोजित किया जाएगा।
गेदर ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जैसे अहम मुद्दे पर यहां के तमाम जनप्रतिनिधियों की खामोशी संदेहास्पद है, लेकिन हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से धरनास्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।