पत्रकार बलजीत अटवाल।
अनूपगढ, राजस्थान।
हुतात्मा दिवस पर अयोध्या के कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के क्रम में विश्व हिंदू परिषद, नई मंडी घड़साना द्वारा आज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता मदन गेदर ने India Meet TV को जानकारी देते हुए बताया कि कार सेवा में शहीद हुए कोठारी बंधुओं की स्मृति में हुतात्मा दिवस पर लायंस क्लब भवन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंदिरा ब्लड बैंक, रायसिंहनगर के सुशील झाझड़िया, मधु प्रजापत एवं करिश्मा कलवानिया ने सेवाएं दीं। शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
इस अवसर पर संघ चालक किशन शर्मा, पूर्व विधायक अनूपगढ़ श्रीमती संतोष बावरी, शंकर पारीक, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल अरोड़ा, देव ढूंढाड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहनलाल शर्मा, देव ढूंढाड़ा, विनोद पारीक, पंचायत समिति, घड़साना सदस्य विजेंद्र भांभू ,अनूप सिंह रामगढ़िया, गब्बर सिंह रामगढ़िया, गुरमीत चीमा, अमन छाबड़ा, विहिप प्रखंड मंत्री बृजमोहन चलाना, संदीप सिंह ढिल्लों, युवा कुम्हार संगठन अध्यक्ष गिरधारी छापरवाल, अशोक मवानी, सतीश छाबड़ा, राम सिंह राठौड़, पंकज बाजोरिया, गोविंद मवानी, राहुल स्वामी, गुरविंदर मक्कड़, संजीव गुप्ता, विकास पारीक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रत्येक रक्तदाता को ब्लड बैंक द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए तथा पहुंचे हुए भामाशाह तथा जनप्रतिनिधियों को विश्व हिंदू परिषद द्वारा राम दरबार भेंट किया गया।
शिविर में नौवीं बार रक्तदान कर रहे युवा राकेश ठाकराणी ने आयोजन में उपस्थित युवाओं का हौंसला बढ़ाया। परिषद नेता महावीर पारीक ने लायंस क्लब भवन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में भारी संख्या में पहुंचे नागरिकों का आभार जताया।