समरावत प्रकरण : मीणा समाज की बैठक आज



पत्रकार बलजीत अटवाल।



जयपुर, राजस्थान।
राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के आह्वान पर आज समरावत प्रकरण में न्यायसंगत कार्रवाई की मांग को लेकर समाज की बैठक आयोजित की जा रही है। अध्यक्ष मंगलाराम मीणा ने India Meet TV से बातचीत में बताया कि संघ की तहसील ईकाई कोटखावदा के तत्वावधान में रविवार को प्रातः 11 बजे देहलाला मोड, देहलाला तहसील कोटखावदा में मीणा समाज की बैठक आयोजित की जा रही है।


उधर, विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने समरावता प्रकरण को लेकर गत दिवस प्रतिनिधिमंडल के 11 सदस्यों के साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम से मुलाकात की।
मीणा ने निम्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की : –
• इस प्रकरण की न्यायिक जांच हो जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए l
• प्रकरण में गिरफ्तार निर्दोष व्यक्तियों को तुरंत रिहा किया जाए।
• इस घटना में स्थानीय ग्रामीणों के हुए नुकसान को राज्य सरकार द्वारा भरपाई की जाए।
• समरावता एवं रानीपुरा गांव को उनियारा उपखंड में जोड़ा जाए।
•पुलिस ने कार्रवाई में आखिर देरी क्यों की ? कुछ सलेक्टेड पुलिसकर्मीयो द्वारा ग्रामीणों पर एकतरफा करवाई की गई इसकी भी न्यायिक जांच हो।
• समरावता एवं आसपास के गांवों को भय मुक्त रखने के लिए पुलिस फोर्स को जल्द से जल्द यहां से हटाया जाए, जिसे तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है।
मीणा ने बताया कि मंत्री महोदय के साथ इन मुद्दों पर हमारी सार्थक चर्चा हुई है , जल्द ही मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर इस पर सहमति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि समरावता और देवली उनियारा की जनता से मेरी अपील है कि कृपया शांति व्यवस्था बनाए रखें सरकार आपके साथ है।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *