विवाद : निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मारा


पत्रकार बलजीत अटवाल।



टोंक, राजस्थान।
13 नवंबर को जिले की देवली उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने गुस्से में आकर मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया।
ड्यूटी पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना पर वहां माहौल एक बार बिगड़ गया। वहां जमकर हंगामा हो गया। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा व एसडीएम में किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी। झड़प के बाद नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया।
प्रत्याशी नरेश मीणा के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की जानकारी सामने आई है, वहीं उनके समर्थकों ने एसडीएम अमित चौधरी की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का निर्णय लिया।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *