पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नई मंडी घड़साना को भूमि का पट्टा दिए जाने, नर्सिंग स्टाफ के पद बढाए जाने और चिकित्सकों रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर नागरिकों की ओर से स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष लगाए धरने पर आज सातवें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा।
धरना स्थल पर धरनार्थी मदन गेदर ने India Meet TV से बात करते हुए बताया कि 5 नवंबर को सीएमएचओ के आदेश की अनुपालना में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, घड़साना डॉ संदीप द्वारा कार्यालय आदेश के जरिए चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील बाना को 5 नवंबर को दोपहर बाद कार्यमुक्त कर उन्हें आगामी उपस्थिति 6 नवंबर से राजकीय चिकित्सालय अनूपगढ़ में देने का आदेश दिया था।
धरनार्थियों ने गत दिवस सीएमएचओ अनूपगढ़ को ज्ञापन प्रेषित कर डॉ सुशील बाना को तुरंत प्रभाव से पुनः राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घड़साना पदस्थापित करने की मांग की है और कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं किए जाने की सूरत में 12 नवंबर को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घड़साना का घेराव किया जाएगा। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं अनशनकारी राहुल अरोड़ा ने रोष जताते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। अरोड़ा ने बताया कि सीएम भजन लाल शर्मा के प्रस्तावित सादुलशहर दौरे की जानकारी ली जा रही है, उनसे मिलने के लिए धरना स्थल से एक शिष्टमंडल भेजा जाएगा। रिटायर्ड पेंशनधारी संघ ने धरने को समर्थन दिया है ।
इस अवसर पर धरनार्थी मदन गेदर, राजेंद्र बिश्नोई, संदीप सरां ,कुलदीप भार्गव, दीपू मिड्ढा, फौजी सोनी, मोनी मिड्ढा, रामचंद्र सारड़ीवाल, आरटीआई कार्यकर्ता लालचंद मेघवाल, मोहित गोयल, राजू सोनी, आदित्य पेड़ीवाल, लवी पेड़ीवाल, जगदीश लिंबा, संदीप सिंह, नीटा कंसल, ओम प्रकाश गोयल, साहिल गोयल, सुखदेव सिंह, केएल बिश्नोई, गुरचरण सिंह, महावीर जाखड़, बलदेव सिंह, थान सिंह, हरीश मीणा, कृष्ण सेतिया, सौरभ कुमार, ललित गिलहोत्रा, गोल्डी चराया, जगदीप मिस्त्री, चांद अग्रवाल, नवीन वर्मा, मोनू अरोड़ा कश्मीरी ढाबा वाले आदि उपस्थित रहे।