पत्रकार कल्पना सहोता।

अनूपगढ़, राजस्थान।
स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा नगरपालिका घड़साना के गठन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
विभागीय निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गौतम द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 24/4836 के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा विधिसम्मत रूप से तय मानकों के अनुरूप ग्राम पंचायत घड़साना को तत्काल प्रभाव से चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका घोषित किया गया है।
उक्त अधिसूचना में वर्णित है कि मुख्यमंत्री के बजट प्रस्ताव 2024-25 के अंतर्गत ग्राम पंचायत घड़साना के सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र राजस्व ग्राम पंचायत घड़साना, 24 ए एस सी, 3 एस टी आर, 2 एस टी आर, 2 जी डी बी, 4 एस टी आर, (राजस्व ग्राम पंचायत 24 ए एस सी, 11 एम डी, 3 एस टी आर, 2 एस टी आर, 4 एस टी आर, 2 जी डी ए) को सम्मिलित करते हुए विद्यमान सीमाएं ही नवगठित नगरपालिका घड़साना की स्थानीय सीमाएं रहेंगी।