सीएमओ के आदेश पर सड़क के सैंपल लिए



पत्रकार कल्पना सहोता।



अनूपगढ़, राजस्थान।
नई मंडी घड़साना में भारत माता चौक से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक निर्मित डामर सड़क के निर्माण में निर्धारित मानदंडों का उपयोग नहीं होने की शिकायत पर सीएमओ के आदेश पर शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों ने उक्त सड़क के सैंपल लिए। इन्हें जांच के लिए राजकीय लैबोरेट्री भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि उक्त सड़क का लगभग 260 मीटर हिस्सा आरसीसी है। सड़क का निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विजयपाल जाखड़ और कनिष्ठ अभियंता विजयपाल बैरवा की देखरेख में हुआ। करीब एक माह पूर्व आरटीआई कार्यकर्ता लालचंद मेघवाल ने सीएमओ तथा कलेक्टर अनूपगढ़ सहित अन्य उच्च अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाते हुए इस सड़क की गुणवत्ता की जांच राजकीय लैबोरेट्री से करवाने का आग्रह किया था। सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग, अनूपगढ़ के अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर विभाग के सर्वे, इन्वेस्टिगेशन एवं गुण नियंत्रक खंड, श्रीगंगानगर के सहायक अभियंता रोशन लाल वर्मा, पीडब्ल्यूडी अनूपगढ़ के एइएन विजय सिंह जाखड़ तथा कनिष्ठ अभियंता कमलेश बैरवा ने सड़क के सैंपल लिए।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *