अनूपगढ से खबर

सीमा पर पाकिस्तान से हीरोइन ड्रॉपिंग से पहले पकड़ा गया तस्कर,
सीमावर्ती गांव में पहुंचकर भेज दी थी लोकेशन,
2 लाख की नकदी भी की गई है बरामद
पत्रकार मनजीत सिंह रावला
समेजा कोठी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से हैरोइन तस्करी के ड्रॉपिंग को विफल कर दिया। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 2 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है।
समेजा कोठी थाना प्रभारी विकास बिश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक तस्कर भारत पाक सीमा क्षेत्र के गांव में घूम रहा है । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस तस्कर को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में तस्कर जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी ने बताया कि वह पाकिस्तान से होने वाली ड्रोन के माध्यम से हैरोइन की डिलीवरी की लोकेशन पंजाब में तस्करों को भी भेज दी थी।
उसने पुलिस को बताया कि यह करीब 6 किलो हैरोइन की डिलीवरी पाकिस्तान से होनी थी। तस्कर ने सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में पहुंचकर अपनी लोकेशन भी सीमा पार बैठे तस्करों तक पहुंचा दी थी। पुलिस ने तस्कर से पूछताछ के बाद उसके कब्जे से करीब ₹2 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई है।