
पत्रकार बलजीत अटवाल
अनूपगढ़, राजस्थान।
नई मंडी घड़साना में सड़कों एवं गलियों में विचरण कर रहा आवारा गौवंश परेशानी का सबब बना हुआ है। इनसे जहां एक ओर सड़क दुघर्टना की आंशका रहती है वहीं यह गौवंश सड़क दुघर्टना, नालों-नालियों एवं गढ्ढों में गिरकर चोटिल हो रहा है। छोटे बछ्ड़े आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं। मंडी में स्थित चारे की दुकानों के आसपास भारी संख्या में आवारा गौवंश घूमता रहता है। लोग पुण्य की भावना से उक्त दुकानों से हरा चारा खरीदकर इन गौवंश को खिलाते हैं, काफी बार यह हरा चारा सड़क पर डाल दिया जाता है और गौवंश झुंड के रूप में इसे खाता है। तह बाजार, धान मंडी एवं सब्जी मंडी में आवारा गौवंश नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, वहीं आए दिन इनके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।
आसपास के गांवों से इस गौवंश को मंडी में लाकर छोड़ दिया जाता है, यह प्रक्रिया निरंतर जारी है और मंडी में दिनों दिन आवारा गौवंश की संख्या बढ़ती जा रही है।