
पत्रकार बलजीत अटवाल
जयपुर।
अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने परिवादियों की सुविधा के मद्देनजर वीडियो कॉल के लिए वाट्सएप नंबर 8764853020 जारी किया है।
डीआईजी के अनुसार, कोई भी पीड़ित व्यक्ति प्रत्येक माह के पहले और अंतिम शुक्रवार को निकटतम पुलिस स्टेशन पहुंचकर वीडियो कॉल से उन से सीधा बात कर सकता है। प्रस्तुत शिकायत या समस्या का समाधान मौके पर ही मौजूद क्षेत्र के डीएसपी और थानाधिकारी करेंगे।
डीआईजी ने प्रेस को बताया कि यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि रेंज मुख्यालय पर प्रतिमाह दो सौ परिवादी आते हैं, इन्हें रेंज मुख्यालय न आना पड़े।
पुलिस महकमे की इस पहल के बावजूद सवाल यह उठता है कि क्या डीएसपी और सीआई की मौजूदगी में कोई पीड़ित अपनी शिकायत डीआईजी को बता सकता हैं। अमूमन शिकायतें तो सीआई, डीएसपी और एसपी के खिलाफ ही होती हैं। यदि पुलिस स्टेशन पर ही न्याय मिल जाए तो परिवादी को अन्य उच्चाधिकारियों के पास गुहार लगाने की आवश्यकता नहीं होती। होना यह चाहिए कि डीआईजी स्वयं ही पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल नंबर लेकर उससे व्यक्तिगत रूप से वीडियो कॉल के जरिए बात करें। आशा है कि इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।