पत्रकार बलजीत अटवाल
अनूपगढ़।

नई मंडी घड़साना स्थित श्री हनुमान मंदिर (धान मंडी) में अन्नकूट महोत्सव अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। भक्तों ने भक्ति भाव से भरे भजनों का आनंद लिया, जिससे मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया।
क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारियों ने गौशाला के लिए सवामणी तैयार करने में बढ़ – चढ़ कर सहयोग दिया। आयोजन में श्री हनुमान मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों का आभार प्रकट किया।
अन्नकूट महोत्सव में प्रसाद के रूप में विशेष लंगर की व्यवस्था की गई, जिसमें खिचड़ा, कड़ी और खीर का स्वादिष्ट प्रसाद परोसा गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस प्रसाद को ग्रहण किया और महोत्सव का आनंद लिया।