
पत्रकार बलजीत अटवाल
नई दिल्ली।
कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर में खालिस्तान आतंकवादियों द्वारा हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमले की घटना की निंदा की है।
उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘’खालिस्तानी आतंकवादियों ने लाल रेखा पार कर ली है जो कनाडा में हिंसा में वृद्धि को दर्शाता है।’’ कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘’आज कनाडाई खालिस्तान चरमपंथियों ने लाल रेखा पार कर ली है। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर में हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों द्वारा किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद कितना हिंसक और निर्लज्ज हो गया है।’

उधर, भारत सरकार ने उक्त घटना की निंदा की है। विदेश मंत्रालय द्वारा द्वारा कनाडा सरकार को सूचित किया गया है कि वहां हिंदू मंदिरों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। विभिन्न हिंदू संगठनों ने भी उक्त घटना की कड़ी निंदा की है।