
पत्रकार बलजीत सिंह अटवाल
अनूपगढ़
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला का तत्काल तबादला करने का आदेश दिया है और राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को उनकी जिम्मेदारी सौंपें।
पुलिस महकमे में और फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि विपक्ष की ओर से लगातार डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की जा रही थी। इस बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने रश्मि शुक्ला को राज्य पुलिस विभाग के शीर्ष पद से हटा दिया है।
उधर, मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दस जंगली हाथियों की मौत के बाद फील्ड डायरेक्टर और एसीएफ को निलंबित कर दिया है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले कुछ दिनों में जंगली हाथियों के एक समूह के दस हाथियों की एक-एक करके संदिग्ध रूप से मौत हो गई थी। विरोध के बाद उक्त कार्रवाई की गई।