खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल जारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

पत्रकार मनजीत सिंह रावला

खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल जारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

अनूपगढ़। जिले के रावला क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में लगभग 30 मिठाइयों की दुकानों सहित दूध मावे पनीर के बेधड़ल्ले से  त्यौहार के सीजन में मिलावटखोरों का कारोबार चल रहा है जिसकी सूचना जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस बात की जानकारी है कि मुख्य बाजार में आज बिकेगी दुकानों पर मिठाई लेकिन स्वास्थ्य विभाग सहित जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से प्रतिष्ठानों एवं कारखानों पर निरीक्षण, जांच, सैंपल की कारवाई तक नहीं।  जबकि साल भर यह मिलावट का खेल खुलेआम चलता है. बावजूद इसके सरकारी विभागों की इन कारखानों पर कभी कार्रवाई नहीं होती है.

यही कारण है कि दिनों-दिन इस कारोबार में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. त्यौहार आते ही खानापूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सैंपल भरते हैं. लेकिन रावला में चल रही मिठाइयों की दुकानों व कारखानों पर खानापूर्ति तक नहीं, विभाग की सुस्त रफ्तार और ढुलमुल रवैये के चलते मिलावटखोरों में सरकार का डर समाप्त हो चुका है. इसलिए ये लोग खुलेआम खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे हैं. जबकि मिलावटी मिठाइयां और दूध आम लोगों को बीमार करता हैं. इससे लोगों के किडनी, लीवर, हॉट सहित कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है. जिले के विभिन्न हिस्सों में दर्जनों भट्टियां लगी हुई हैं लेकिन विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. विभाग के अधिकारी केवल खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं. जबकि गांवों में तो खानापूर्ति तक भी नहीं

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *