पत्रकार मनजीत सिंह रावला

रावला मंडी अनूपगढ़
रावला मंडी युवा कुम्हार समिति के देख रेख में कुम्हार समाज प्रतिभा,भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार प्रात 8:00 बजे कुम्हार धर्मशाला में होगा। कुम्हार समाज अध्यक्ष हंसराज जगरवाल एवं सुभाष प्रजापत ने बताया कि मुख्य अतिथि श्रीयादें कला माटी बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्री) प्रहलाद राय टाक, सूरतगढ़ कांग्रेस विधायक डूंगर राम गेदर, एवं समारोह अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर, एवं वशिष्ठ अतिथि पवन प्रजापति, शुभम लोकपाल, कुलदीप सिंह करङवाल, स्वाती नोखपाल,दीनदयाल प्रजापत, प्रभु लाल कुमावत रवि नान्दीवाल, रामकुमार टाक, अनिल लाडूना, सुरेंद्र प्रजापत, सुशील निम्बीवाल, चन्द्रमोहन भोभरिया,संजीव कुमार लिंबा, पूजा जलन्धरा, महेंद्र बागड़ी, गंगासिंह डाल,अंग्रेज, मघाराम लिम्बा, गंगासिह कुलचाणियं, अनिल माहर, बलवंत सारडीवाल, सुभाष निम्बीवाल रणजीत कौर, पूनम रामकरण प्रजापति होंगे अध्यक्ष हंसराज ने बताया कि समारोह में शैक्षिक, राजकीय सेवा में चयनित एवं खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। और समाज के भलाई के कार्य पर जोर दिया जाएगा,युवा पीढ़ी शिक्षित हो नशे से दूरी अच्छे मुकाम हासिल कर सके,ये उद्देश्य हमारा होगा