क्रिकेट मैच के दौरान झगड़ा, युवक की हत्या:हूटिंग करने से नाराज होकर गाड़ी में पटककर ले गए आरोपी, खेत में जमकर पीटा..!



बीकानेर राजस्थान

पत्रकार मनजीत सिंह रावला

बीकानेर में क्रिकेट मैच में हूटिंग करने पर नाराज कुछ युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा। इसके बाद उसे एक गाड़ी में पटक कर ले गए और एक खेत में मारपीट की। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे हॉस्पिटल लेकर गए। घटना 30 सितंबर की रात को पूगल की है। मारपीट में घायल युवक ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
युवक की मौत के बाद ग्रामीण और परिजन पूगल थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। मामले में पुलिस ने अब तक 6 युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खेत में ले जाकर मारपीट की
थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- पूगल में इन दिनों नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच हो रहे हैं। 30 सितंबर को तीन डीकेडी चक का रहने वाला सखावत (25) पुत्र अल्लाबख्श मैच देखने गया था। मैच के दौरान सखावत टॉयलेट करने के लिए गया था। तब कुछ युवक उसे एक गाड़ी में पटक कर ले गए थे। इसके बाद खाजूवाला रोड पर यासीन खां की ढाणी में एक खेत में ले जाकर उसके साथ मारपीट की।

थानाधिकारी ने बताया- युवक के साथी उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो उसके साथ मारपीट हो रही थी। सूचना मिलने पर युवक के परिजन और सरपंच मोहम्मद अली मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में पूगल हॉस्पिटल लेकर गए। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।

हूटिंग को लेकर युवकों में हुआ विवाद
थानाधिकारी ने बताया- प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मैच के दौरान हूटिंग को लेकर युवकों का आपस में विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी युवक उसे गाड़ी में डालकर ले गए थे और मारपीट की थी।

ग्रामीणों-परिजनों ने किया प्रदर्शन
उधर, युवक की मौत के बाद सुबह करीब 11 बजे परिजन और ग्रामीण पूगल थाने पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने पूगल थानाधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की। दोपहर 3 बजे प्रदर्शन खत्म हो गया।

सखावत के भाई रुस्तम ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें मुनसब खान, याकूब, इंसाफ, हाकम खान, अन्नाबसाया और बन्ने सिंह सहित चार-पांच अन्य युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में 6 युवकों को हिरासत में लिया है।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *