पत्रकार मनजीत सिंह रावला

जिला कलेक्टर Avdhesh Meena IAS ने प्रार्थना सभा को दी गई स्वीकृति को किया कैंसल
अनूपगढ़ जिले की घड़साना मंडी के गांव 3 एमएमएलके-सी ढाणी जालवाली में आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा को लेकर क्षेत्र के हिंदू संगठनों ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस सभा की आड़ में धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है। धर्मांतरण की आशंका के चलते विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा जिला कलेक्टर अवधेश मीना को ज्ञापन सौंपते हुए इस सभा पर रोक लगाने की मांग की है ताकि समाज में धार्मिक संतुलन और शांति बनी रहे। उधर सुशील खिलेरी ने बताया है कि विश्वहिंदू परिषद में प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि अगर इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है तो विश्व हिंदू परिषद अन्य हिंदू संगठनों के साथ मिलकर मौके पर पहुंचकर इसका विरोध करेगा जिससे शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है।
जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से इस मामले की रिपोर्ट प्रशासन से मंगवाई और मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रार्थना सभा को दी गई स्वीकृति को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया है।