
पत्रकार मनजीत सिंह रावला
रावला मंडी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने और हिंदू धर्म सहित तमाम धर्मो को भला बुरा कहने पर रावला मंडी के बजरंग दल के सुशील खिलेरी ने कार्यकर्ताओं को लेकर रावला थाना में एक युवक के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर रावला थाना के द्वितीय थाना अधिकारी मोहन लाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर इस के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है ज्ञापन में बताया की चक 8 केएनडी निवासी विक्रम उर्फ विक्की ने हिंदू धर्म सहित सिख धर्म पर एक वीडियो पोस्ट कर भला बुरा कहा इस की इस पोस्ट से हिंदू धर्म की भावनाओं को काफी ठेस पहुंची। रावला पुलिस ने ज्ञापन के बाद आरोपी के घर रेड भी मारी पर ये घर नही मिला। बजरंग दल के खिलेरी ने कहा की जब तक इस की गिरफ्तारी नहीं होगी वो चेन से नही बैठेंगे।