सहकारी समिति एवं मिनी बैंक में घोटाला : पीड़ित खाताधारक चढ़े पानी की टंकी पर



पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।


सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर ने जैतसर के दो जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं मिनी बैंक तीन जीबी में करोड़ों रुपये के गबन का मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है।
गेदर ने कहा – “आज न्याय की गुहार लगाते हुए कुछ पीड़ित खाताधारक मजबूरीवश पानी की टंकी पर चढ़े। ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं मिनी बैंक तीन जीबी में हुए करोड़ों रुपयों के घोटाले ने सैकड़ों खाताधारकों की आर्थिक स्थिति को संकट में डाल दिया है। बीते 90 दिनों से पीड़ित खाताधारक न्याय की उम्मीद लिए धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की उदासीनता ने इनकी पीड़ा को और भी बढ़ा दिया है। खाताधारकों की आवाज़ को बार-बार उठाया। चाहे वह राजस्थान विधानसभा में हो या स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। यह स्थिति न केवल जनहित के साथ अन्याय है, बल्कि सरकारी तंत्र की निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े करती है।”
उन्होंने कहा – “आज न्याय की गुहार लगाते हुए कुछ पीड़ित खाताधारक मजबूरीवश पानी की टंकी पर चढ़ गए, जो दर्शाता है कि उनकी पीड़ा किस स्तर तक पहुंच चुकी है। यह कदम प्रशासन और सरकार को जगाने के लिए एक गम्भीर संकेत है।
अब समय है कि सरकार और प्रशासन गंभीरता से इस मामले को संज्ञान में लें और पीड़ितों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। खाताधारकों की यह लड़ाई सिर्फ धन की नहीं, विश्वास और अधिकारों की लड़ाई है। जिसे अनदेखा करना किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।”
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने टंकी पर चढ़े लोगों से समझाइश की लेकिन उन्होंने जिला कलेक्टर से वार्ता की मांग की है।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *