पत्रकार बलजीत अटवाल।
श्रीगंगानगर, राजस्थान।

सीकर में शिक्षक बनने के लिए कोचिंग करने वाले तथा घड़साना में एक टेंट हाउस पर कार्यरत युवक की गुमशुदगी दर्ज किए जाने के बाद 24 फरवरी को एक सैन्य बंकर में संदिग्ध हालात में उसका शव मिलने पर मामला पेचीदा हो गया है। परिजनों ने आज शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस पर आरोपियों का बचाव करने का आरोप लगाया जा रहा है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, सम्भवतः उनके साथ वार्ता में कोई समाधान हो सकता है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, 04 दिन पूर्व गायब हुए युवक का शव रावला रोड पर चक 06 एमएलडी के पास नहर किनारे बने बंकर में संदिग्ध हालात में मिला। इसकी सूचना मिलने पर, पुलिस थाना घड़साना सीआई महावीर बिश्नोई मौके पर पहुंचे। मृतक युवक की शिनाख्त सीमावर्ती गांव 19 जीडी के प्रवीण कुमार कुम्हार पुत्र मोहन लाल के रूप में की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसकी कलाई पर नशे का एक इंजेक्शन लगाया गया था। देर शाम मृतक के भाई ने पुलिस को नई रिपोर्ट दी, जिस पर 02 नामजद युवकों तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
उधर, पुलिस थाने में बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोगों द्वारा रोष जताने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र प्रजापत पुलिस थाने में पहुंचे। मृतक युवक के परिजनों की मांग पर 25 फरवरी को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए चिकित्सा विभाग को पुलिस ने लिखित में दिया।
मृतक के भाई विकास कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई 20 फरवरी को टेंट हाउस के मालिक गजानंद के साथ गांव सताईयां में टेंट लगाने गया हुआ था। सुबह लगभग 11:30 बजे पूर्व परिचित रावला क्षेत्र के निवासी आशीष बिश्नोई तथा विशाल गोदारा कार लेकर वहां आए। उन्होंने प्रवीण के साथ पैसे का लेन-देन के लिए कह कर अनूपगढ के लिए वे उसे अपने साथ ले गए। लगभग 02 घंटे बाद प्रवीण के फोन पर संपर्क किया तो उसने अनूपगढ़ में होने की जानकारी दी, लेकिन इसके पश्चात उसने फोन रिसीव नहीं किया। इस पर टेंट हाउस के मालिक ने प्रवीण के परिजनों को सूचना दी, जिस पर परिजनों ने भी तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं लगा। इस पर 21 फरवरी को पुलिस थाना घड़साना में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई। पुलिस ने गुमशुदा प्रवीण के फोन को ट्रेस किया तो गांव जनतावाली के टावर एरिया में लोकेशन आई। वहीं मृतक युवक के परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
थाने में एकत्रित हुए सर्वसमाज के लोगों एवं परिजनों ने प्रवीण की हत्या किए जाने की आशंका जताई और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने तथा मामले की जांच डिप्टी, एसपी स्तर के अधिकारी से कराने की मांग की। एएसपी सुरेंद्र कुमार ने लोगों को आश्वास्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया।
सैन्य बंकर में शव मिलने पर स्थानीय बीएसएफ एवं खुफिया एजेंसियां भी इस मामले में आवश्यक जांच कर रही है।