पत्रकार बलजीत अटवाल।
हनुमानगढ़, राजस्थान।

‘रंगरेटे गुरु के बेटे की दशा और दिशा चिंतन महासम्मेलन’ 16 मार्च, रविवार को प्रातः 11 बजे महाराजा अग्रसेन भवन, कोर्ट रोड हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित किया जाएगा।
ऑल इंडिया मज़हबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिएशन (पोलिटिकल विंग) अध्यक्ष एवं अखिल राजस्थान मज़हबी सिक्ख महासभा प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि यह महासम्मेलन ऑल इंडिया मज़हबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिएशन, अमर शहीद बाबा जीवन सिंह वैलफेयर सोसायटी, अखिल राजस्थान मज़हबी सिक्ख महासभा एवं अमर शहीद बाबा जीवन सिंह विदिअक अते भलाई ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
महासम्मेलन में मुख्य अतिथि दिल्ली कांग्रेस पार्टी प्रभारी एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंजाब कांग्रेस सरदार सुखविंदर सिंह डैनी होंगे।
India Meet TV से वार्ता में धालीवाल ने कहा कि पार्लियामेंट में हमारे एससी एसटी के सांसद चुनकर जाते हैं, लेकिन अफसोस है कि वे वास्तव में हमारा प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है। दरअसल उनके द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की आईडोलॉजी को भुला दिया जाता है और राजनीतिक हित साधा जाता है। उन्होंने मनुवादी पार्टियों – संगठनों के एजेंडे पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जताई।
उन्होंने मज़हबी सिक्ख समाज के संदर्भ में कहा – “हमारे पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण है कि हमने महापुरुषों की विचारधारा का सही तरीके से अनुसरण नहीं किया। जिस समाज की सामाजिक जड़ें मजबूत नहीं होती उसकी राजनितिक जड़ें भी मजबूत नहीं होती। जिस समाज की राजनितिक जड़ें मजबूत नहीं होती उस समाज की शैक्षणिक और प्रशासनिक जड़ें भी मजबूत नहीं होती। जिस समाज की शैक्षणिक व प्रशासनिक जड़ें मजबूत नहीं होती उस समाज की आर्थिक जड़ें भी मजबूत नहीं होती। गुरु गोविंद सिंह ने हमें कृपाण और डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमें कलम दी, लेकिन फिर भी हम पिछड़े रहे। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में हमें सचेत होकर अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहिए।”