रावला मंडी अनूपगढ़
पत्रकार मनजीत सिंह रावला

रावला में हुए सरसों घोटाले में राजफैड के एक अधिकारी शिव कुमार पेडीवाल को निलंबित किया गया है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि राजफैड के शिवकुमार पेडीवाल ने रावला की धान मंडी के,अपने एक बड़े व्यापारी जो कि उसका रिश्तेदार है पेदीवाल में पद का दुरुपयोग करते हुए लाखों रुपए का आपने करीबी रिश्तेदार को फायदा पहुंचाया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शीघ्र ही उस रिश्तेदार व्यापारी के खिलाफ हो सकता है बड़ा एक्सन क्योंकि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई (मै) सुनने को तैयार नहीं आने वाले दिनों में एक बड़ी कारवाई की तैयारी चल रही है क्योंकि रावला कस्बे में 17 करोड़ से अधिक सरसों का किसानों का भुगतान अटका हुआ है,निर्दोश किसान सरसों प्रकरण को लेकर जलद ही अपनी मांग को लेकर मुख्य मंत्री भजन लाल से मुलाकात कर सकते हैं
