पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
राज्य सरकार द्वारा नवगठित जिले अनूपगढ़ को निरस्त किए जाने के विरोध स्वरूप जिला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आगामी रणनीति पर चर्चा करने के लिए 11 जनवरी को अपराह्न 02 बजे व्यापार मंडल भवन, अनूपगढ़ में विशेष बैठक आयोजित की जा रही है।
प्रस्तावित बैठक को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है। विधायक श्रीमती शिमला नायक एवं संघर्ष समिति अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश बिश्रोई सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा इस संबंध में क्षेत्र में बैठकें आयोजित की गईं। प्रस्तावित बैठक में अनूपगढ़, घड़साना, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, रामसिंहपुर, रावला व 365 हेड के व्यापारिक, सामाजिक, राजनीतिक, किसान, मजदूर संगठनों और राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। संघर्ष समिति अध्यक्ष ने बताया कि यह बैठक पूर्णतः गैर राजनीतिक है, अतः इसमें आरोप प्रत्यारोप नहीं किए जाएं, केवल अनूपगढ़ को जिला बनाए रखने के लिए आगामी रणनीति बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा और सर्वसम्मति से रणनीति बनाई जाएगी।