पत्रकार बलजीत अटवाल।

जयपुर, राजस्थान।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार द्वारा नवगठित जिले अनूपगढ़ को निरस्त किए जाने पर विपक्षी दलों के नेता भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा नेता और विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ के भाजपा से 02 पूर्व विधायक श्रीमती शिमला बावरी और श्रीमती संतोष बावरी छुप कर बैठ गई हैं और उनकी तरफ से कोई स्टेटमेंट भी नहीं आया है।
इस क्रम में 31 दिसंबर, 2024 को India Meet TV से वार्ता में पूर्व विधायक श्रीमती संतोष बावरी के पति प्रभु दयाल बावरी ने अपनी प्रतिक्रिया जताई और बताया कि श्रीमती संतोष बावरी उसी दिन जयपुर रवाना हो गई थीं और उनके द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात कर अनूपगढ़ को जिला बनाए रखने की मांग उठाई गई थी। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि कुछ बदलाव के बाद भविष्य में जल्द ही अनूपगढ़ को जिला बनाया जाएगा।

उधर, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व विधायक श्रीमती शिमला बावरी ने 06 जनवरी को जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात कर उन्हें अनूपगढ़ जिले को सरकार द्वारा निरस्त करने के कारण उपजे जनाक्रोश की जानकारी दी गई।
इस संबंध में पूर्व विधायक ने राज्य सरकार से पुनः विचार करने की मांग उठाई ताकि जनता की जायज मांग का समाधान हो सके।