रावला मंडी में मिला भ्रूण, पुलिस ने लिया कब्जे में..

संपादक मनजीत सिंह रावला

रावला मंडी से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. सोमवार को वार्ड नंबर 12 में स्थित पुलिस थाने के पास एक गली में नाली से भ्रूण मिलने की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी.नाली में दिखा भ्रूण:यह घटना उस समय सामने आई जब स्थानीय निवासियों ने नाली में कुछ संदिग्ध देखा. लोगों ने तुरंत रावला पुलिस थाने को सूचना दी. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल सहीराम अपनी टीम के साथ पहुंचे और लोगों की सहायता से भ्रूण को नाली से बाहर निकाला. पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर रावला के सरकारी अस्पताल भेज दिया. एसआई काशीराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भ्रूण लगभग 2-3 महीने का प्रतीत हो रहा है.

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू: एसआई काशीराम ने बताया कि वार्ड नंबर 12 के निवासियों ने सूचना दी कि पुलिस थाने के पास नाली में भ्रूण पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. नाली से भ्रूण को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया और अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया. एसआई काशीराम ने बताया कि भ्रूण को फेंकने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को ढूंढने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. भ्रूण का चिकित्सकीय परीक्षण करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *