पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
अनूपगढ़ के वार्ड नंबर 18 में रहने वाले एक व्यक्ति से प्राइवेट कंपनी में जॉब देने के नाम पर ₹3 लाख रुपए की ठगी हो गई। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
तरुण जसूजा पुत्र इंद्र भान जसूजा ने उत्तराखंड के जिले उधम सिंह नगर जसपुर सिटी के केयर ऑफ फ्रंटलाइन क्रेडिट एंड सर्विस नोएडा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। तरुण सूजन बताया कि यह कंपनी ऋण देने का कार्य करती है। ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए जानकारी मिली कि इस कंपनी में काम करने के लिए व्यक्ति की आवश्यकता है। 15 अक्टूबर 2024 को इस कंपनी में काम करने के लिए उसे कंपनी के द्वारा जॉइनिंग लेटर दिया गया और ₹46 हजार प्रति महीने वेतन पर उन्हें नौकरी पर रखा गया। कंपनी के नियम अनुसार कंपनी के मुख्य अधिकारी कुणाल अग्रवाल को 08 व्यक्तियों के दस्तावेज ऋण स्वीकार करवाने के लिए दिए गए। ऋण स्वीकृत करवाने के लिए फोन पे और गूगल पे पर दो अलग-अलग तारीखों में ₹3 लाख भी ट्रांसफर किए गए।
तरुण जसूजा ने आरोप लगाया है कि इसके बाद कुणाल अग्रवाल ने इन सभी व्यक्तियों से ₹20-20 हजार की भी डिमांड की। कुणाल अग्रवाल से इस विषय में जानकारी लेना चाही तो उसने जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया और गली गलौच करने लग गया। कुणाल अग्रवाल और कंपनी के द्वारा जो जॉइनिंग लेटर दिया गया था, वह फर्जी है। जब कुणाल अग्रवाल से ₹3 लाख वापिस मांगे गए तो उसने देने से साफ इनकार कर दिया।
तरुण जसूजा ने ₹3 लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। सीआई अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।