पार्षद पद तो क्या हम अपनी जान भी दे देंगे : चलाना
पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार द्वारा नवगठित जिले अनूपगढ़ को निरस्त करने के विरोध में नगरपरिषद के 04 भाजपा पार्षदों सहित कुल 15 पार्षद इस्तीफा दे चुके हैं।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उक्त पार्षदों के निर्णय का स्वागत करते हुए उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। उपखंड अधिकारी, अनूपगढ़ को इस्तीफे सौंपे गए। जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश बिश्रोई ने इस्तीफा दे रहे पार्षदों के निर्णय का स्वागत करते हुए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
संक्षिप्त जानकारी के अनुसार, इस्तीफा देने वाले पार्षद हैं – संजय अरोड़ा, राजेन्द्र, श्रीमती रीटा रानी, भूपेंद्र सिंह, राकेश, राजू चलाना, रमनदीप सिंह, श्रीमती सीमा, सुखविंदर सिंह मक्कड़, सद्दाम हुसैन, दीपक गोयल, श्रीमती कौशल्या देवी, श्रीमती कमला, मुराद खान, कुमार गौरव।
पार्षद राजू चलाना ने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा पार्षदों द्वारा अपने इस्तीफे देने के संबंध में वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में हम बीजेपी वालों को नानी याद दिला देंगे। संघर्ष समिति हमें जो भी जिम्मेदारी देगी हम उसे निभाएंगे और आने वाले समय में पार्षद पद तो क्या हम अपनी जान भी दे देंगे।
