जिला बनाए रखने की मांग : कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना एवं बाजार बंद रखने का निर्णय 


पत्रकार बलजीत अटवाल।



श्रीगंगानगर, राजस्थान।
राज्य सरकार द्वारा नवगठित जिले अनूपगढ़ को निरस्त किए जाने के विरोध में लामबंद हुए विभिन्न संगठनों द्वारा 30 दिसंबर को जिले को यथावत रखने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट पर घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य सरकार द्वारा नवगठित अनूपगढ़ जिले को निरस्त किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई।


गौरतलब है कि 29 दिसंबर को व्यापार मंडल भवन अनूपगढ़ में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के तहत दोपहर बाद विभिन्न संगठनों द्वारा नेशनल हाईवे संख्या 911 पर जाम लगा दिया गया जो देर शाम को स्थगित कर दिया गया। वहीं ‘जिला बचाओ संघर्ष समिति’ का गठन करते हुए सुरेश बिश्रोई को इसका अध्यक्ष बनाया गया। संघर्ष समिति के आह्वान पर 30 दिसंबर को कलेक्ट्रेट का घेराव करने की घोषणा की गई।


धरनास्थल पर सभा के उपरांत एडीएम को मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 31 दिसंबर से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और स्थानीय बाजार भी अनिश्चितकाल तक बंद रखे जाएंगे।

उधर, अनूपगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा 31 दिसंबर को सुबह 09:00 से अपराह्न 02:00 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाने की घोषणा की गई है। विभिन्न मंडियों में सामाजिक संगठनों द्वारा अनूपगढ़ को जिला बनाए रखने की मांग के संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए।

Q

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *