कभी भी हो सकता है हमला, सभी एकजुट रहें : डल्लेवाल



पत्रकार बलजीत अटवाल।



नई दिल्ली।
किसान आन्दोलन के क्रम में आमरण अनशनकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब एवं केंद्र सरकार द्वारा जबरन अनशन से उठाए जाने की सम्भावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने पंजाब सरकार को आमरण अनशनकारी किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था करने में विफल रहने पर फटकार लगाई है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं।
गत दिवस डल्लेवाल ने अपने संदेश में कभी भी हमला होने की आशंका जताते हुए सभी किसानों को खन्नौरी मोर्चे पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने और एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सरकार आंदोलन को कुचलने पर तुली हुई है, हमें सचेत रहना चाहिए।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *