पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा नवगठित जिले अनूपगढ़ को निरस्त करने के विरोध में रविवार को घड़साना और अनूपगढ़ में विभिन्न संगठनों द्वारा बैठकें आयोजित कर आगामी रणनीति पर विचार किया गया।
व्यापार मंडल भवन, अनूपगढ़ में आयोजित बैठक में भामाशाह, किसान कांग्रेस जिला सचिव एवं जिला बनाओ समिति, अनूपगढ़ महासचिव जलन्धर सिंह तूर ने भाजपा सरकार के निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई।
उन्होंने बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं की नाममात्र की मौजूदगी पर खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि अभी कोई बड़ा भाजपा नेता आ रहा हो तो यही भाजपा कार्यकर्ता रोजड़ी तक जाकर उसे यहां लेकर आएंगे।
उन्होंने कहा कि जिन्हें धर्म और हिन्दू मुस्लिम के नाम पर वोट मिल जाते हों वे भला विकास क्यों करवाएंगे। हम बरसों के संघर्ष से हासिल नवगठित जिले अनूपगढ़ की पूरी खुशी नहीं मना पाए थे और हमसे जिला लूट लिया गया।
तूर ने बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल सहित सत्ता पक्ष के अन्य जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र के विकास को लेकर उदासीनता पर उनकी कड़ी आलोचना की।