पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में 28 दिसंबर को कैबिनेट बैठक में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा नवगठित जिलों में से 9 जिले निरस्त किए जाने पर भाजपा सहित अन्य पार्टियों के कुछ पदाधिकारियों द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया जताई जा रही है।
उधर, नवगठित अनूपगढ़ जिले को निरस्त किए जाने पर विरोध स्वरूप भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष, अनूपगढ़ मुकेश शर्मा द्वारा 28 दिसंबर को पद से इस्तीफा देने की घोषणा की गई थी, लेकिन उसे देर रात वापस लिया गया है।
आज प्रातः 10 बजे India Meet TV से वार्ता में मुकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने 28 दिसंबर को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को प्रेषित पत्र में अनूपगढ़ जिले को निरस्त करने से आहत होकर पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। देर रात तक वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें दूरभाष पर कहा गया कि वे अपना इस्तीफा नहीं दें। राज्य सरकार भविष्य में अनूपगढ़ को जिला अवश्य बनाएगी।
शर्मा ने कहा – “दूरभाष पर हुई वार्ता में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच जी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल जी ने हमारे अनूपगढ़ को भविष्य में जिला घोषित करने का आश्वासन दिया है। पूर्व में घोषित जो जिले व्यवहारिक रूप से और भौगोलिक सीमाओं के दृष्टिगत उचित नहीं थे, उन्हें निरस्त कर दिया गया है, अनूपगढ़ को जिला बनाने के लिए पुनः समुचित व्यवस्था की जाएगी और पहले से भी अधिक विशाल जिला अस्तित्व में आएगा। मुझे उम्मीद है प्रदेश नेतृत्व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए अनूपगढ़ के हितों की रक्षा करेगा। अतः मैंने अपना इस्तीफा वापस लिया है।”