पत्रकार बलजीत अटवाल।

श्रीगंगानगर, राजस्थान।
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं विधायक अनूपगढ़ श्रीमती शिमला नायक ने राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा नवगठित जिलों में से 9 जिले निरस्त करने को जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करार दिया है।
उन्होंने 28 दिसंबर को कहा कि यह फैसला घोर निंदनीय है, आज का दिन यहां की जनता के लिए काला दिन है। अनूपगढ़ जिले को बनाने में क्षेत्रवासियों का बहुत बड़ा संघर्ष रहा है, इस संघर्ष व जन भावना को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐतिहासिक कार्य करते हुए नए जिलों के गठन कुछ घोषणा की थी। परन्तु वर्तमान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का यह फैसला राजस्थान के विकास और उम्मीदों पर एक कुठाराघात है। यह फैसला न सिर्फ़ राज्य में जनसुविधाओं को बाधित करेगा बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था को भी कमजोर बनाएगा।
विधायक ने आगे कहा – “ग्रामीण और दूरस्थ इलाके की जनता अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए और अधिक संघर्ष करेगी। भाजपा सरकार का यह फैसला जनता के विश्वास और जनहित के विरुद्ध है। हम जनता की आवाज़ दबने नहीं देंगे। इस फैसले का हम विरोध करते हैं और इसे वापस लेने की मांग करते हैं। भाजपा की नाक में नकेल कस कर हम जिला लेकर आएंगे।”
विधायक ने देर शाम स्थानीय मीडिया से बातचीत में कुछ सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर उनके साथ कुछ कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।