पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
ग्रामीण किसान मजदूर समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर गंग नहर के दक्षिण खंड और उत्तर खंड अलग-अलग करने और आईजीएनपी की सूरतगढ़ और अनूपगढ़ की नहरों में सिंचाई पानी छोड़ने की मांग की है। जिलाध्यक्ष राजा हेयर ने मीडिया को बताया कि परियोजना में 15 जनवरी के बाद रेगुलेशन खत्म हो रहा है। 15 जनवरी के बाद आईजीएनपी की रिव्यू मीटिंग है। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा को ज्ञापन सौपकर मांग की गई है कि हनुमानगढ़ रेगुलेशन के चीफ से वार्ता कर आईजीएनपी में कम से कम तीन बारी पानी की किसानों को दी जाए।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि गंग नहर के दक्षिण खंड का कार्यालय रायसिंहनगर में है। गंग नहर के पानी का बंटवारा रायसिंहनगर में ही हो, ताकि जिले के किसानों का इससे संबंधित कार्य रायसिंहनगर में ही हो।