2200 नशीले कैप्सूल (प्रेगाबलीन) सहित एक युवक गिरफ्तार



पत्रकार बलजीत अटवाल।



अनूपगढ़, राजस्थान।
गुरुवार देर शाम को अनूपगढ़ पुलिस ने 2200 प्रेगाबलीन नशीले कैप्सूल (प्रेगाबलीन) सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसआई सरदार सिंह मीणा ने मीडिया को बताया कि गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बांडा कॉलोनी के पास एक युवक भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल लेकर अनूपगढ़ की ओर जा रहा है। सूचना पर नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान एक युवक मोटरसाइकिल से बांडा कॉलोनी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जब उसे रोक कर  उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार (20) पुत्र जगदीश कुमार निवासी चक 25 पीएस, रायसिंहनगर होना बताया। उसकी तलाशी ली तो उसके पिठु बैग से 2200 नशीले कैप्सूल (प्रेगाबलीन) बरामद हुए। मौके पर ही कैप्सूलों को कब्जे में लेकर आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। आरोपी रायसिंहनगर से ही एक व्यक्ति के कहने पर ये कैप्सूल अनूपगढ़ रायसिंहनगर चौराहे पर किसी व्यक्ति को देने के लिए आया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी रमेश मौर्य ने मीडिया को बताया कि जिले में प्रेगाबलीन कैप्सूल्स बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के बेचने पर प्रतिबंध है। नशीले कैप्सूल एवं गोलियों की अवैध रूप से बिक्री पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और आने वाले दिनों में भी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को और गति प्रदान करेगी।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *