पत्रकार बलजीत अटवाल।

जयपुर, राजस्थान।
कोटपुतली के गांव कीरतपुरा की ढाणी बढियाली में सोमवार दोपहर 01:50 बजे एक खुले बोरवेल में गिरी 3 वर्षीय बच्ची चेतना पुत्री भूपेंद्र जाट को सकुशल निकालने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। एनडीआरएफ की गाईडलाइन में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
गुरुवार को जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने मौके पर उपस्थित मीडियाकर्मियों को रेस्क्यू ऑपरेशन संबंधी आवश्यक जानकारी दी। घटनास्थल पर आम नागरिकों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। अपराह्न लगभग 3 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार, चेतना अभी रेस्क्यू टीमों से करीब 15-20 फीट की दूरी पर है। बुधवार रात 3 बजे रुके रेस्क्यू ऑपरेशन को आज सुबह 6 बजे से फिर शुरू किया गया। नीचे की तरफ करीब 150 फीट का गड्ढा खोदने के बाद एक पत्थर आने से काम रुक गया था। बीते करीब 45 घंटे से से चेतना एक देसी जुगाड़ वाले हुक पर अटकी है। खुदाई पूरी होने के बाद रैट माइनर्स की टीम सुरंग खोदेगी। इससे पहले बुधवार सुबह 8 बजे से पाइलिंग मशीन के जरिए एक समानांतर गड्ढा खोदना शुरू किया गया था।
कोटपूतली-बहरोड़ एडिशनल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है। अब जो टीम अंदर जाएगी, टनल बनाते हुए बच्ची तक पहुंचेगी। एक बार में दो लोग अंदर जाएंगे। केसिंग यानि जिन पाइपों को अंदर डाला जा रहा है। उनकी वेल्डिंग की जा रही है, क्योंकि पाइप भारी है, इस वजह से समय लग रहा है। केसिंग का काम पूरा होते ही टीम टनल बनाने का काम शुरू कर देगी।
