ऑनलाइन वर्क के नाम पर ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार


पत्रकार बलजीत अटवाल



हिसार, हरियाणा।
हिसार साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन वर्क के नाम पर ठगी करने वालों को बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते थे।आरोपियों की पहचान जयपुर निवासी सुरेश यादव, सीकर के राखड़ा निवासी अमन पंवार और जयपुर के शाहपुरा निवासी सोनू यादव के तौर हुई है।
जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने मीडिया को बताया कि हिसार साइबर थाना में एक सरकारी कर्मचारी ने ऑनलाइन वर्क के नाम पर 3 लाख 6 हजार 998 रुपए की ठगी होने के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 18 नवंबर, 2024 को उसके मोबाइल पर ऑनलाइन वर्क के लिए मैसेज आया और हेजल वर्ग डायमंड कंपनी के लिए ऑनलाइन टेंडर वर्क करने के लिए एक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करवाया। शिकायतकर्ता की एक आईडी वेबसाइट पर बनाकर उसके बैंक अकाउंट में 816 रुपए भेजे गए। साथ ही कंपनी की एनिवर्सरी पर अच्छा प्रॉफिट लेने के लिए ₹1 लाख रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन टेंडर वर्क करने को कहा। फिर उसके द्वारा ₹1 लाख भेजने पर उसकी आईडी में अच्छा प्रॉफिट दिखने लगा। इस तरह टेंडर वर्क पूरा करने के नाम पर अलग अलग तारीख पर उससे ₹3 लाख 6 हजार 998 ट्रांसफर करवा लिए गए। इसके बाद आरोपी पैसे निकालने के लिए ओर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहने लगे।
जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता से ठगी गई धनराशि आरोपी सुरेश यादव के अकाउंट में ट्रांसफर की गई। तीनों आरोपी साथ में कमीशन पर धोखाधड़ी करने वालों को बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाते रहे हैं। आरोपियों को पूछताछ के उपरांत अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें यायिक हिरासत में भेजा गया है।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *