चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा 31 को


पत्रकार बलजीत अटवाल।



सिरसा, हरियाणा।
हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा 31 दिसंबर को चौधरी साहब राम स्टेडियम, चौटाला में होगी।
शनिवार को चौटाला का सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चौटाला के दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके 4 पोतों दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, कर्ण और अर्जुन चौटाला ने अंतिम रस्में निभाईं। इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल सहित अन्य राजनेताओं ने चौटाला को श्रद्धांजलि दी।
गत दिवस कर्ण चौटाला और अर्जुन चौटाला ने अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की 2 किताबें जल्द प्रकाशित हो सकती हैं। इनमें एक उनकी आत्मकथा और दूसरी विदेश यात्राओं से संबंधित होगी। ये किताबें लगभग तैयार हैं। स्वर्गीय चौटाला हर रोज डायरी लिखते थे। उर्दू में लिखी उनकी इन डायरियों का हिंदी में अनुवाद कराया जा चुका है। इसी से उनकी आत्मकथा प्रकाशित होगी। उन्होंने विभिन्न देशों की यात्राएं की थीं, इन्हीं से संबंधित उनके अनुभव को उनकी दूसरी किताब में प्रकाशित किया जाएगा।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *