पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
बजरंग दल द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने के क्रम में रविवार को नई मंडी घड़साना स्थित आदर्श विद्या मंदिर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
बजरंग दल के पूर्व प्रखंड संयोजक मदन गेदर के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं ने शिविर में पहुंचे प्रशिक्षकों का स्वागत किया। गेदर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बजरंग दल की रीति नीतियों एवं प्रशिक्षण शिविर संबंधी जानकारी दी। श्रीगंगानगर विभाग संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद भूपेश वैष्णव, प्रशिक्षक सुनील (जोधपुर), विश्व हिंदू परिषद प्रखंड घड़साना अध्यक्ष महावीर पारीक, धर्म प्रसार प्रान्त परियोजना प्रमुख कैलाश चन्द्र नोखवाल, धर्म प्रसार विभाग प्रमुख इंद्रजीत नंदीवाल, बजरंग दल खाजूवाला जिला सहसंयोजक सुशील खिलेरी आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षकों द्वारा कुल 44 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका घड़साना अध्यक्ष संदीप ढिल्लो, सेवा भारती सदस्य अभिषेक शर्मा, बजरंग दल प्रखंड घड़साना सह संयोजक गोरू नागपाल, बाबूलाल गेचंड, अमन छाबड़ा, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री बृजमोहन चलाना, चिंटु अरोड़ा, फौजी सोनी, संजय वर्मा, सुनील मेघवंशी, हरप्रीत, निर्मल सेन, सोनू मेघवंशी, हर्षवर्धन, राहुल, विकास, प्रेम, धीरज, देव सेतीया, राहुल मवानी, शिवम् प्रजापत, शिवाय, जतिन शर्मा, श्रवण मंडा, इंद्राज नायक, बलवंत सारड़ीवाल, मदन सेवटा, देवीलाल वर्मा, भागीरथ सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने शिविर में शिरकत की। समस्त अतिथियों ने मुक्तकंठ से शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।