पत्रकार बलजीत अटवाल।

जयपुर, राजस्थान।
जयपुर में शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे भांकरोटा में एलपीजी टैंकर को एक ट्रक द्वारा टक्कर मारने से टैंकर में विस्फोट होने के भयंकर हादसे में कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में काफी वाहन आग की चपेट में आ गए, आग और धुएं की वजह से राहत कार्य में काफी परेशानी हुई।

एसएमएस हॉस्पिटल द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह यहां लाए गए घायलों में से 5 लोगों की मौत हो चुकी थी, शनिवार सुबह 5 बजे 8 अन्य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, एक अन्य व्यक्ति की मौत जयपुरिया अस्पताल में हो गई थी। इस प्रकार से कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल 27 लोग एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उक्त हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना की सूचना मिलते ही सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली तथा अधिकारियों को त्वरित सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए, राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को, ₹5 लाख एवं गंभीर घायलों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। एकलपीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनूप कुमार ढांढ ने राज्य सरकार को मामले की जांच कर इस बड़ी दुर्घटना के लिए दोषी पाए गए अधिकारियों को दंडित करने के निर्देश दिए हैं।
न्यायाधीश ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायलों को उचित मुआवजा देने के लिए तत्काल व्यवस्था करने को भी कहा है।