पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
पंचायत समिति, घड़साना अंतर्गत ग्राम पंचायत 3/4 एसएम (देशली) में मनरेगा कार्यों, पीएम आवास योजना व अन्य कार्यों के क्रियान्वयन में मौजूदा सरपंच ताराचंद मेघवाल द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच जिला प्रशासन द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय कमेटी से करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण 20 दिसंबर को तेईसवें दिन भी पंचायत समिति भवन, घड़साना के समक्ष लगाए गए अनिश्चितकालीन धरने पर मौजूद रहे। धरनास्थल पर उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी की मौजूदगी में हुई सकारात्मक वार्ता के बाद उपखंड अधिकारी ने धरनार्थियों को ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया।
संक्षिप्त जानकारी के अनुसार, उपखंड अधिकारी ने जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाने का भरोसा दिलाया और कहा कि अगर धरनार्थी जांच कमेटी की जांच से संतुष्ट नहीं होते हैं तो दुबारा जांच कमेटी गठित कर जांच करवाई जाएगी और वहीं, जांच में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। धरनार्थियों द्वारा उक्त वार्ता का विवरण लिखित में दिए जाने की मांग करने पर उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने उन्हें इन्कार कर दिया। धरनार्थियों के समक्ष यह सवाल था कि जिला प्रशासन द्वारा जांच कमेटी गठित की गई है या नहीं। काफी मान मनौव्वल के बाद धरनार्थियों ने उपखंड अधिकारी को जिम्मेदार अधिकारी मानते हुए अनिश्चितकालीन धरना समाप्त करने का निर्णय लिया और यह भी कहा कि अगर वे जांच कमेटी की जांच एवं कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए तो वे जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे।
गौरतलब है कि 18 दिसंबर को शाम लगभग 5 बजे अपनी गाड़ी में सवार होकर लौट रहे विकास अधिकारी ने धरनार्थियों को बताया कि जिला प्रशासन, अनूपगढ़ द्वारा एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है। लेकिन विकास अधिकारी ने उन्हें कोई लिखित कार्यालय आदेश नहीं दिखाया और न ही धरनार्थियों से वार्ता करना मुनासिब समझा। धरनार्थी अंजू सिंह गिल ने India Meet TV को बताया कि उपखंड अधिकारी द्वारा कहा गया है कि वे सोमवार, 23 दिसंबर को जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच कमेटी के गठन संबंधी लिखित कार्यालय आदेश अथवा विभागीय जानकारी उपलब्ध करवा देंगे, हमें इस सबूत का इंतजार है। हमें यकीन है कि जांच कमेटी निष्पक्ष जांच करेगी और हमारी ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में मौजूदा सरपंच ताराचंद मेघवाल द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा होगा।