पत्रकार बलजीत अटवाल।

हनुमानगढ़, राजस्थान।
संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में गुरुवार को अम्बेडकर नवयुवक संघ, हनुमानगढ़ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस क्रम में कलेक्ट्रेट के समक्ष गृहमंत्री अमित शाह का पूतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी (तड़ीपार को बर्खास्त करो, मोदी तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी, अमित शाह मुर्दाबाद) की गई। अंबेडकर नवयुवक संघ, हनुमानगढ़ के मीडिया चेयरपर्सन जसविंदर सिंह धालीवाल एवं अन्य सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम उम्मेदीलाल मीणा को सौंपा गया।
उक्त ज्ञापन में उल्लेख है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मे भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर जो अमर्यादित टिप्पणी की गई है, उससे देश के 90 प्रतिशत से अधिक दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं देश की महिला शक्ति की भावनाएं आहत हुईं हैं। देश की 90 प्रतिशत अवाम जो बाबा साहेब को अपना आराध्य विचारक व सामाजिक परिवर्तन का अग्रदूत मानती है, वह गृहमंत्री की उक्त टिप्पणी से आक्रोशित है। अतः ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन है की गृहमंत्री अमित शाह को मंत्री पद से बर्खास्त किया जावे।
इस अवसर पर रामेश्वर चांवरिया अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ कांग्रेस,
सतीश खन्ना अध्यक्ष आमजन नीति पार्टी, सुरेंद्र खटीक संचालक अंबेडकर नवयुवक संघ लाईब्रेरी, सुमेर सिंह अध्यक्ष अजाक, मदन गौड़ प्रभारी लोकजन शक्ति पार्टी, विकास झोरड़ अध्यक्ष लोकजन शक्ति पार्टी, विकास रांगेरा पार्षद नगर परिषद हनुमानगढ, सुखमंदर सिहं पूर्व सरपंच जंडावाली, रनवीर नायक, रामप्रताप भरनावा सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।
