पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
बार संघ, अनूपगढ़ के चुनाव परिणाम के अनुसार, एडवोकेट रमेश सारस्वत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव अधिकारी साहब राम डाल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एडवोकेट रमेश सारस्वत को 76 वोट मिले और वहीं एडवोकेट गुरबख्श सिंह को 62 वोट मिले। सारस्वत बार संघ के नौंवी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
सचिव पद के लिए एडवोकेट ओमप्रकाश व एडवोकेट सुरेंद्र कुमार के बीच हुए मुकाबले में एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट मनीराम और एडवोकेट कपिल मिड्ढा के बीच हुए मुकाबले में एडवोकेट कपिल मिड्ढा विजयी हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट रमन चौधरी और एडवोकेट सोमदत्त कचोरिया के बीच हुए मुकाबले में एडवोकेट सोमदत्त कचौरिया विजयी हुए।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी साहब राम डाल, सहायक चुनाव अधिकारी लाखाराम सहित अन्य एडवोकेट्स ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
