पत्रकार बलजीत अटवाल।

मऊगंज, मध्यप्रदेश।
नईगढ़ी थाना अंतर्गत देवगांव के शासकीय अनूसूचित जनजाति छात्रावास में शनिवार देर रात एक गैस सिलेंडर फटने और एक रसोईए सहित आठ छात्रों के घायल होने की घटना एक हादसा है या एक साज़िश इसकी जांच होनी शेष है। इस घटना में छात्र बच्चे का पैर कट गया है और चार छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया इसके बाद संजय गांधी अस्पताल, रीवा रैफर किया गया।
मौके पर पहुंचकर डीएम और पुलिस अधीक्षक ने छात्रों का हालचाल जाना और घटना के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि छात्रावास में शनिवार रात्रि 11 बजे छात्र खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान होस्टल के रसोईए ने छात्रों को बताया कि छात्रावास में एक जगह आग लगी हुई है। तब छात्र उसके साथ आग बुझाने के लिए गए, लेकिन इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया। कुछ घायल छात्रों का आरोप है कि किसी ने रसोई से ले जाकर उक्त गैस सिलेंडर को एक कमरे में रख दिया था। वहीं, उसके पाइप को काटकर ढक दिया था। इसी दौरान उसमें आग लग गई और फिर उसमें जोरदार ब्लास्ट हो गया।
जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, मऊगंज एवं सदस्य जिला पंचायत रीवा पद्मेश गौतम ने संजय गांधी अस्पताल, रीवा में घायलों से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत की। उन्होंने आज India Meet TV को दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना एक साज़िश मालूम होती है। इतनी देर रात उक्त कमरे में गैस सिलेंडर लाया जाना, गैस सिलेंडर की पाइप कटी हुई होना और फिर छात्रों के वहां पहुंचने पर ब्लास्ट होना संदेह पैदा करता है। हमारी प्रशासन से मांग है कि घटना की गहनता से जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
