पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
प्रभारी मंत्री, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर शनिवार को अनूपगढ़ दौरे पर रहे। प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं करने और उनकी बात नहीं सुनने से घड़साना के कुछ कार्यकर्ता उनसे खफा हो गए और अपने काफिले की गाड़ी में सवार प्रभारी मंत्री को खूब खरी खोटी सुनाई।
व्यापार मंडल घड़साना अध्यक्ष एवं भाजपा नेता किशन सिंह दुग्गल किसी भी मुद्दे पर बेबाक राय व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने मौके पर प्रभारी मंत्री के रवैए से आहत होकर कहा कि हम लोग यहां इंतजार करते रहे लेकिन मंत्री को टाइम ही नहीं है कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का, इन्हें गर्ज ही नहीं है हमारी। दुग्गल ने मंत्री से सीधे सवाल किया कि हमें फायदा क्या हुआ आपके आने का।
मंत्री की गाड़ी आगे बढ़ रही थी तब दुग्गल ने रोष व्यक्त करते हुए कहा – “ये (मंत्री) पार्टी की ऐसी की तैसी करने में लगे हुए हैं और वैसे ही ये कार्यकर्ता हैं, भेड़ों की तरह घूम रहे हैं पीछे – पीछे इसके।” एक तरफ दुग्गल मंत्री को खरी खोटी सुना रहे थे वहीं दूसरी ओर, कुछ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी प्रभारी मंत्री की गाड़ी के पास हाथ जोड़े मौजूद थे। पूर्व विधायक बलवीर सिंह लूथरा भी इस मौके पर असहज महसूस कर रहे थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन तथा जिला विकास पुस्तिका व पंच गौरव का शुभारंभ शनिवार को किया जाना प्रस्तावित था।