जसविंदर सिंह धालीवाल मीडिया चेयरपर्सन मनोनीत



पत्रकार बलजीत अटवाल।



हनुमानगढ़ , राजस्थान।
डॉ. अम्बेडकर नवयुवक संघ, जिला शाखा हनुमानगढ़ के मीडिया प्रबंधन एवं रीति नीतियों के प्रचार – प्रसार के उद्देश्य से क्षेत्र के प्रखर वक्ता जसविंदर सिंह धालीवाल को मीडिया चेयरपर्सन मनोनीत किया गया है।
जिलाध्यक्ष विनोद कंडा के अनुसार, देश के बहुजन महापुरुषों की विचारधारा के वाहक एवं शिक्षाविद् जसविंदर सिंह धालीवाल के मनोनयन से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के मिशन को मजबूती मिलेगी और संघ की रीति नीतियों से आमजन प्रभावित एवं लाभान्वित होगा। तहसील अध्यक्ष व्याख्याता मनसुखजीत सिंह बंगा ने संघ के उद्देश्यों की संक्षिप्त जानकारी साझा की और धालीवाल के मनोनयन पर प्रसन्नता जताई।
गौरतलब है कि धालीवाल वर्तमान में ऑल इंडिया मज़हबी सिक्ख वैलफेयर एसोसिएशन की पोलिटिकल विंग के अध्यक्ष एवं अखिल राजस्थान मज़हबी सिक्ख महासभा के प्रदेशाध्यक्ष हैं। अपने मनोनयन पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त करते हुए धालीवाल ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के मिशन को मजबूती प्रदान करने और संघ की रीति नीतियों को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

India Meet Tv
Author: India Meet Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *