पत्रकार बलजीत अटवाल।

अनूपगढ़, राजस्थान।
आबकारी विभाग ने क्षेत्र के 3 गांवों में गश्त के दौरान हथकढ़ शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 3600 लीटर लाहण मौके पर नष्ट किया। वहीं, मौके पर कच्ची भट्टियों को भी तोड़ा गया।

विभाग के ईआई प्रशांत नैन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हथकढ़ शराब भी बरामद की गई। हालांकि मौके पर किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने बताया उक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि गांव 6 पी में कार्रवाई करते हुए 10 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई और 100 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। घडसाना के गांव 22 एमडी में 3000 लीटर लाहण को मौके पर नष्ट किया गया और चार कच्ची भट्टियों को तोड़ा गया। रावला के गांव 7 केएन डी में 5 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई और वहीं 500 लीटर लाहण को मौके पर ही नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल सुरेश और कांस्टेबल हरफूल का भी विशेष योगदान रहा।